बिलासपुर। एसीबी टीम ने आज छत्तीसगढ़ के कई जिलो में छापामार कार्रवाई की है…आज तड़के एसीबी की टीम बिलासपुर के नूतन कॉलोनी पहुंची..जहां जिला शिक्षाधिकारी के आवास पर दबिश दी..इसके अलावा टीम ने उनके कवर्धा स्थित निवास पर भी छापामारा..बताया जा रहा है कि अवैध संपत्ति की शिकायत के बाद एसीबी ने जिला शिक्षाधिकारी के घर दबिश दी है।
एसीबी टीम की छापेमारी,सुबह-सुबह जिलाशिक्षाधिकारी के घर मारा छापा
