ACB की टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर


राजनांदगांव। एंटी करप्शन ब्यूरो के टीम ने शुक्रवार को खैरागढ़ जिले में एक पटवारी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एसीबी के 8 सदस्यीय टीम ने एक किसान की शिकायत के बाद पटवारी को धरदबोचा। किसान से जमीनी दस्तावेज में सुधार के लिए पटवारी ने 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

बता दें कि प्रकाशपुर हल्का नं. 11 में पदस्थ विवेक परगनिया एक किसान को जमीनी कागजात में सुधार के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। कई दिनों से किसान पटवारी का चक्कर लगा रहा था। पटवारी द्वारा कार्य करने में हील-हवाला करने के कारण किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की।

Exit mobile version