सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भ्रष्टाचार के मामले में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की टीम ने एक बार फिर छापा मारा है।
जांच एजेंसियां सुकमा, दोरनापाल, कोंटा समेत 4 जगहों के 8 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। रेड वन विभाग के कर्मचारियों और तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घरों पर पड़ी है। यह छापेमारी तेंदूपत्ता बोनस राशि में हुए घोटाले को लेकर की जा रही है। एक दिन पहले पूर्व विधायक मनीष कुंजाम और अन्य लोगों के 12 ठिकानों पर भी रेड हुई थी। जांच में सामने आया कि बोनस की राशि में बड़ा घोटाला हुआ है। इस मामले में DFO अशोक पटेल को निलंबित कर दिया गया है। ACB और EOW की टीम अब लगातार कार्रवाई कर रही है और कई और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।