Chhattisgarh

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन: शांति का संदेश देने दौड़ेगे 5 हजार से ज्यादा लोग, तैयारी में जुटा प्रशासन

रायपुर। अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 दो मार्च को नारायणपुर में आयोजित होगी, जिसमें 5,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना, शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को उजागर करना है। यह मैराथन शांति, एकता और बदलाव का प्रतीक बन चुकी है।

इससे पहले 28 फरवरी को ‘बैंड दायरा’ द्वारा जादू बस्तर कॉन्सर्ट होगा और 1 मार्च को एक भव्य ड्रोन शो का आयोजन होगा। साथ ही अबूझमाड़ मल्लखंभ टीम द्वारा अद्भुत करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा। अबूझमाड़, जो पहले नक्सली गतिविधियों के कारण प्रसिद्ध था, अब इस मैराथन के माध्यम से अपनी प्राकृतिक सुंदरता और स्थानीय संस्कृति को दुनिया के सामने लाने की कोशिश कर रहा है।

मैराथन में हाफ मैराथन (21 किमी), 10 किमी और 5 किमी की श्रेणियां होंगी, और इसमें एथलीटों, पहली बार दौड़ने वालों और स्थानीय प्रतिभाओं को भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन में अत्याधुनिक टाइमिंग सिस्टम, पेसर्स, चिकित्सा सहायता और हाइड्रेशन स्टेशनों की व्यवस्था होगी, जिससे प्रतिभागियों का अनुभव यादगार बनेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस आयोजन को शांति और एकता का संदेश बताते हुए कहा, “खेल की सार्वभौमिक भाषा से लोगों को एक साथ लाकर हम शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना चाहते हैं और अबूझमाड़ को माओवाद से नहीं, बल्कि यहां के लोगों की क्षमता और प्रतिभा से पहचाना जाएगा।”

Related Articles

Back to top button