शिवेंदु@दंतेवाड़ा। दक्षिण अबुझमाड़, जो नक्सलियों का सैफ जोन माना जाता है, वहां लगातार दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जवानों ने कड़कती ठंड में अबुझमाड़ के पहाड़ियों में घुसपैठ की…जहां तड़के तीन बजे नक्सलियों के साथ उनका सामना हुआ। इस मुठभेड़ में करीब 12 घंटे तक संघर्ष चला।
मुठभेड़ के बाद जवानों ने आसपास क्षेत्र की तलाशी ली और 7 नक्सलियों के शव बरामद किए। इन शवों को सुरक्षा बलों द्वारा भैरमगढ़ थाना लाया गया। यह मुठभेड़ नक्सलियों के गढ़ में हुई, जो सुरक्षा बलों की सफलता को दर्शाता है।