रायपुर। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के 120 बच्चों ने आज विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात की। ये बच्चे ‘स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना’ के तहत रायपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर आए थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार अबूझमाड़ के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “अबूझमाड़ वर्षों तक विकास से वंचित रहा, लेकिन हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि यहां के हर गांव तक शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और संचार जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचें।” उन्होंने बच्चों से कहा कि उनका उज्जवल भविष्य ही सरकार की प्राथमिकता है।
अबूझमाड़ में तेजी से हो रहे विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि अबूझमाड़ के गांवों में सड़क निर्माण, मोबाइल टावरों की स्थापना, स्कूलों का विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को सरकार ने प्रमुख प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि ‘नियद नेल्ला नार योजना’ के तहत अबूझमाड़ में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में अबूझमाड़ सहित बस्तर क्षेत्र के विकास पर विस्तृत चर्चा हुई थी।
आपकी शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य हमारी जिम्मेदारी – उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बच्चों से कहा, “हम चाहते हैं कि अबूझमाड़ के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, ताकि वे अपने क्षेत्र और प्रदेश के विकास में योगदान दे सकें।” उन्होंने सरकार की ओर से आश्वासन दिया कि अबूझमाड़ में बेहतर स्कूल, छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।