AAP पार्टी का BTI कॉलेज से लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस तक पैदल मार्च, अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों हसदेव अरण्य को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है और इसकी गूंज देश नहीं विदेशों तक पहुंच चुकी है.वहां से भी हसदेव अरण्य को बचाने के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार से अपील की जा रही है.

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने हसदेव अरण्य को बचाने के लिए बीटीआई कॉलेज से लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस तक पैदल मार्च कर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग हैं कि हसदेव अरण्य को लेकर जो फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव पारित किया गया है उसकी जांच करवाई जाए.

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/05/VID-20220513-WA0009.mp4

वही डब्लूडब्लूआई की रिपोर्ट की समीक्षा एक बार फिर की जाए साथ ही पांचवी अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों को बचाने के लिए सरकार द्वारा विशेष पहल करते हुए हसदेव अरण्य को बचाने की पहल करें. इधर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारे तीन बिंदुओं की मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो आगामी 21 तारीख को सीएम हाउस का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Exit mobile version