नई दिल्ली. मुस्तफाबाद से आप विधायक हाजी यूनुस ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में कुछ अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार रात उनकी कार पर हमला किया, कार में उनके बेटा और बेटी भी साथ थे। विधायक हाजी युनूस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी गाड़ी पर हमला किया गया, जिसमें मेरा बेटा और बेटियां थीं. 5 युवा शराब में धुत सफ़ेद Scorpio गाड़ी में सवार थे. उनके द्वारा मेरी गाड़ी को रोका गया व परिवार वालों के साथ बदतमीजी की गई. दिल्ली पुलिस कमीश्नर कृप्या संज्ञान लें.”
आप विधायक की कार पर हमला, ‘नशे में धुत’ युवकों ने परिवार को दी धमकी
