AAP ने रेखा गुप्ता को कहा ‘बीजेपी की पप्पू CM’, केजरीवाल ने AQI वाले बयान पर किया तंज

दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को ‘बीजेपी की पप्पू CM’ करार दिया है।

मंगलवार को AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रेखा गुप्ता के विभिन्न बयानों के छोटे वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा कि बीजेपी की पप्पू CM का कोई मुकाबला नहीं है। यह विवाद उनके हालिया इंटरव्यू से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक टेंपरेचर है और इसे किसी भी इंस्ट्रूमेंट से मापा जा सकता है। इस बयान के बाद दिल्ली CM की आलोचना हो रही है।

AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यह नया विज्ञान कब आया कि AQI अब टेंपरेचर बन गया। उनके अनुसार, AQI प्रदूषण का माप है, न कि तापमान।

इंटरव्यू में दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पानी का छिड़काव ही मुख्य उपाय है। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट वे इलाके हैं जहां प्रदूषण सबसे अधिक होता है। पानी छिड़ककर धूल-मिट्टी को नीचे बिठाया जाता है और यही समाधान है। उन्होंने AQI को टेंपरेचर बताते हुए कहा कि इसे किसी भी इंस्ट्रूमेंट से मापा जा सकता है, इसलिए पानी छिड़काव ही एकमात्र उपाय है और इसे वे लागू भी कर रही हैं।

AAP ने रेखा गुप्ता के पुराने बयानों का वीडियो भी साझा किया है, जिससे यह संदेश दिया गया कि उनकी समझ और प्रदूषण प्रबंधन की नीति विवादित है। पार्टी ने कहा कि दिल्ली की जनता इस टिप्पणी और कामकाज को ध्यान में रखकर निर्णय ले। इस विवाद ने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय और CM के दावे को लेकर नई बहस शुरू कर दी है।

Exit mobile version