कोरबा। (Korba) जिले में डाक विभाग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। विभाग ने लोगों को बांटने के लिए आए उनके आधार कार्ड कबाड़ी की दुकान तक पहुंचा दिए। जब नाप-तौल विभाग की टीम ने एक कबाड़ी की दुकान में शनिवार को छापा मारा तो इसका पता चला। इसके बाद आधार कार्ड जब्त कर संबंधित लोगों को दिया जा रहा है। अब अफसर मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। इसे लेकर सभी पोस्टमैन को नोटिस दे स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिन का समय नियत करते हुए दिया गया है। लेकिन लोगों में भी भारी नाराजगी है।
Korba: घोर लापरवाही ! लोगों को बांटने के बजाय कबाड़ी दुकान पहुंचा ‘आधार’, नाप-तौल विभाग ने की छापामार कार्रवाई तब खुली पोल
