रायपुर। राजधानी रायपुर में पंथी नाच के विवाद में नाबालिगों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मृतक के दोस्तों को धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है। संदेह के आधार पर दो नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक का नाम पुलिस द्वारा नीतिल खरे बताया जा रहा है।
उरला निरीक्षक रोहित माहेलकर ने बताया, कि आरोपियों ने पंथी नाच में हुए विवाद की रंजिश भुनाने के लिए सोमवार की सुबह वारदात को अंजाम दिया है। उरला पुलिस के अनुसार बेमेतरा निवासी नीतिल खरे, उरला निवासी अपने चाचा टीजे खरे के घर आया हुआ था। रविवार की रात को अपने दोस्तों के साथ उरला के सतनाम चौक पर आयोजित जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचा था। रविवार–सोमवार रात ढ़ाई बजे नीतिल डांस कर रहा था, इस दौरान उसका दो नाबालिगों से विवाद हो गया। समारोह में मौजूद लोगों ने विवाद छुडवा दिया। सुबह 5.30 नीतिल खरे अपने चाचा के घर जा रहा था, इस दौरान आरोपियाें ने रोका और चाकू से पांच वार किए। चाकू लगने के कारण नीतिल जमीन में गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंचे नीतिल के चाचा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
