रायपुर में मालगाड़ी की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत: पंडरी थाना क्षेत्र में हादसा

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। यह घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक के पास खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मालगाड़ी को रोक दिया गया, जिससे रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस युवक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को सूचना दे रही है और गुमशुदा व्यक्तियों के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी जाएगी। साथ ही, हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है। रेलवे पुलिस के साथ समन्वय कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



