रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तुरेकेला खड़ियापारा गांव में छठी कार्यक्रम के दौरान हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। 3 जुलाई की रात संपत खड़िया के बच्चे की छठी का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान अर्जुन खड़िया (26) और एक अन्य युवक जगन्नाथ खड़िया के बीच हंसी-मजाक करते समय बहस हो गई।
विवाद बढ़ने पर पास में मौजूद 65 वर्षीय केंदाराम खड़िया ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, अर्जुन इस बीच गुस्से में आकर कार्यक्रम से चला गया और कुछ देर बाद तलवार लेकर लौट आया। पहले तो उसने तलवार लहराकर मौजूद लोगों को डराया, फिर जैसे ही केंदाराम बाथरूम से लौटे, उस पर पीछे से हमला कर दिया और गले पर तलवार से वार कर उनकी हत्या कर दी।
घटना के बाद अर्जुन मौके से फरार हो गया, लेकिन खरसिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गांव से ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अर्जुन ने हत्या करना स्वीकार किया। मृतक की बेटी सुकवारा बाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अर्जुन मजदूरी करता है और मृतक के घर के पास ही रहता था। पुलिस ने बताया कि घटना पूरी तरह से गुस्से और मानसिक असंतुलन का नतीजा थी। ग्रामीणों में घटना के बाद दहशत और गहरा आक्रोश है। मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान गांव में शोक का माहौल रहा।