वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नौकरी न मिलने से नाराज एक युवक ने कोरियर कंपनी के मैनेजर को गोली मार दी। यह घटना चितईपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर प्रज्ञापुरम कॉलोनी स्थित एक कोरियर गोदाम की है।
जानकारी के अनुसार, युवक सोमवार रात कोरियर कंपनी में नौकरी मांगने आया था। वहां उसकी मुलाकात 27 वर्षीय मैनेजर विकास तिवारी से हुई। मैनेजर ने युवक से कहा कि वह अगली सुबह आकर बात करे। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। युवक कुछ देर बाद वहां से चला गया, लेकिन करीब आधे घंटे बाद फिर लौटा और अचानक विकास तिवारी पर गोली चला दी।
गोली विकास के चेहरे को छूती हुई निकल गई, जिससे वे घायल हो गए। उन्हें तुरंत BHU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर है। काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।