रानी दहरा जलप्रपात में डूबा युवक, तलाश जारी

कवर्धा। जिले के रानी दहरा जलप्रपात में जलस्तर बढ़ गया हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि जलप्रपात घूमने गया युवक डूब गया। युवक की खोजबीन जारी है। एसपी, एडिशनल एसपी और परिजन मौके पर मौजूद हैं. मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है.

जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय तुषार साहूयुवक जलप्रपात में नहा रहा था। तभी गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, युवक की तलाश जारी हैं। जानकारी ये भी सामने आ रही है कि युवक डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा हैं।

Exit mobile version