बिजली के टावर पर चढ़ा युवक,घंटो की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे


गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के पामगढ़ में एक युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। युवक किन कारणों से टावर पर चढ़ा था। इस बात का पता नहीं चल सका है। टाॅवर से नीचे उतारने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिले के पामगढ़ में रहने वाले लोग उस वक्त दहशत में आ गए, जब एक 20 वर्षीय युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया। सैकड़ों फिट ऊपर युवक की मौजूदगी से लोग दहशत में आ गए। करीब सात घंटे तक युवक टावर पर ही चढ़ा रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे नीचे उतारने में कामयाब हो पाई। युवक किन कारणों से टाॅवर पर चढ़ा था इस बात का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था और टाॅवर के ऊपर ही कभी बैठ जाता तो कभी सो जाता। युवक को नीचे उतारने की लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में उसके मामा व एक अन्य रिश्तेदार ने कोशिश की तब जाकर वह नीचे उतरा।


युवक के नीचे उतरते ही पुलिस के साथ लोगों ने ली राहत की सांस

युवक के नीचे उतरते ही पुलिस के साथ लोगों ने राहत की सांस ली। युवक के टाॅवर पर चढ़ने का पता अब तक नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है,कि युवक अभी नशे में है इस कारण वह कुछ नहीं बता जा रहा है उसके सामान्य होने के बाद ही कारणों से पर्दा उठ सकेगा।

Exit mobile version