कोरबा. जिले में कॉफी पीकर वापस लौट रहे युवक-युवती के साथ मारपीट की गई..मारपीट की घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दी हैं…जब राहगीरों ने दोनों को खून से लथपथ में बेहोशी हालत में देखा, तब इसकी सूचना पुलिस को दी. और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया..जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया…
जानकारी के मुताबिक कोरबा में गुंडे बदमाशों का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है. शनिवार की शाम युवक-युवती कॉफी पॉइन्ट पर कॉफी पिने पहुंचे थे. रात होते ही वहां से लौटने के दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने अज्ञात कारणों से दोनों के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिससे युवक और युवती गंभीर रूप से घायल होकर वहीं बेहोश हो गए. वहीं दोनों को बुरी तरह से पीटने के बाद बदमाश उन्हें वहीं छोड़कर फरार हो गए.घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दोनों की हालत इतनी गंभीर बनी हुई है कि वे किसी से बात भी नहीं कर पा रहे हैं. दोनों की स्थिति में सुधार आने के बाद ही उनके बयान से मारपीट के कारणों का खुलासा हो सकेगा.