बुर्का पहनकर हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में घुसी महिला, 2 साल की बच्ची को लेकर हुई फरार

सहारनपुर। जिले से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां हावड़ा-अमृतसर मेल ट्रेन से एक दो साल की बच्ची नायरा का अपहरण हो गया. यह घटना तब हुई, जब बच्ची का परिवार बिजनौर के धामपुर से ट्रेन में सफर कर रहा था. बच्ची के माता-पिता, पंजाब के खन्ना के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक वे एक पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेने के लिए धामपुर आए हुए थे. शादी समारोह के बाद परिवार हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन से वापस घर लौट रहा था. इसी बीच धामपुर स्टेशन से ट्रेन में बुर्का पहने एक महिला भी सवार हुई थीं और मौका देखकर वह बच्चे को चुराकर भाग गई.

बच्ची की मां नेहा खान ने बताया कि वे अपने पति और बच्ची के साथ ट्रेन में धामपुर से रात 11 बजे सवार हुईं थीं. ट्रेन में सीट मिलने के बाद वे अपनी बेटी नायरा को लेकर सो गईं, जबकि उनके पति फोन देख रहे थे. कुछ देर बाद उनके पति भी सो गए. इसी बीच रात करीब 12 बजे उनके पति जागे और उस समय बच्ची उनके पास ही थी. इसके बाद दोनों फिर से सो गए. जब ट्रेन अंबाला से पहले जगाधरी स्टेशन के पास पहुंची, तब नेहा की आंख खुली और उन्होंने देखा कि उनकी बेटी उनकी सीट पर नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत ट्रेन के अन्य डिब्बों में भी बच्ची को ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली.

Exit mobile version