रायपुर। राजधानी रायपुर में एक महिला अपनी दो महीने की बच्ची के साथ थाने के अंदर आग लगा ली…थाने के भीतर तैनात स्टाफ ने जब चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह फौरन बाहर दौड़कर आए…और कपड़े से लपेटकर महिला के शरीर में लगी आग बुझाई.. फिलहाल तिल्दा नेवरा सामुदायिक अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों को डीकेएस अस्पताल रायपुर रेफर कर दिया गया है…बहरहाल पुलिस ने महिला के पति नानकून देवार को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। इस मामले में पुलिस दोनों के बीच हुए विवाद को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।