हिंसा से मुक्त और सुरक्षित–समृद्ध बस्तर हमारा संकल्प : सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि बस्तर को हिंसा से मुक्त कर शांति, विकास और विश्वास के मार्ग पर अग्रसर करना राज्य सरकार का दृढ़ संकल्प है।

उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट में बताया कि जिला सुकमा के गोंदीगुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सटीक और साहसिक कार्रवाई ने माओवादी नेटवर्क को करारा झटका दिया है। यह स्पष्ट संकेत है कि बस्तर में हिंसा का दौर समाप्त होने की ओर है और क्षेत्र तेजी से विकास और मुख्यधारा की दिशा में बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्पष्ट नेतृत्व, सुरक्षा बलों की सतत कार्रवाई, राज्य सरकार की संवेदनशील पुनर्वास नीति और स्थानीय जनता के सहयोग से बस्तर में निर्णायक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। माओवादी संरचना कमजोर हो रही है और उनकी हिंसक साजिशें अब प्रभावहीन हो रही हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने वाले लोगों को पुनर्वास, आजीविका, सुरक्षा और सम्मानजनक भविष्य मिलेगा। सरकार ऐसे सभी लोगों के साथ मानवीय दृष्टिकोण से खड़ी है। वहीं, जो हथियार और भय के रास्ते नहीं छोड़ेंगे, उनके प्रति कोई सहानुभूति नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि शांति, विकास और जनभागीदारी के संयुक्त प्रयासों से बस्तर एक सुरक्षित, समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की ओर तेजी से बढ़ेगा।

Exit mobile version