जीपीएम। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ। गौरेला से लगे देवरगांव के पास एक ट्रेक्टर की ट्रॉली पलट गई, जिसमें 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रॉली में सवार सभी लोग वन उपज इकठ्ठा करने जा रहे थे। हादसे के बाद घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे में अधिकतर महिलाएं घायल हुई हैं। ट्रॉली पलटने के कारण सभी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और घायलों की मदद के लिए प्रयासरत है।
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर
वहीं दूसरी ओर, गौरेला के रानी दुर्गावती चौक में भी एक और हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी और उनके बच्चे को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी और बच्चा बाल-बाल बच गए। घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया।
घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों हादसों में जांच शुरू कर दी है।