Amravati में नाव पलटने से कुल 11 लोग डूबे, 3 का शव बरामद, 8 अब भी लापता

अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में नाव पलटने से कुल 11 लोग डूब गए थे. रेस्क्यू टीम ने 3 शव बरामद कर लिया है. जबकि 8 लोग अभी भी लापता है. जिनका कोई पता नहीं चल पाया है. अमरावती के वर्धा नदी में यह हादसा हुआ है. (Amravati) फिलहाल प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई थी.

Chhattisgarh: यंग इंडिया के बोल: प्रवक्ता चयन हेतु भाषण प्रतियोगिता किया गया लॉन्च, जिला और प्रदेश स्तर पर होगा प्रवक्ता का चयन

मिली जानकारी के मुताबिक, (Amravati)  ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं. दशक्रिया अनुष्ठान के लिए गाडेगांव में आए थे. घटना का पता चलने के बाद पुलिस दल और स्थानीय विधायक देवेंद्र वहां पहुंचे.

Exit mobile version