Raipur: प्रियंका गांधी के एक कॉल पर सीएम ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए भेजा ऑक्सीजन का एक टैंकर

रायपुर। (Raipur) देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. दिल्ली, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन कुछ घंटों की ही बची है। उत्तर प्रदेश के लिए छत्तीसगढ़ ने मदद के तौर पर ऑक्सीजन भेजी है। ऑक्सीजन की यह खेप रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र से लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए रवाना कर दी गई है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

(Raipur) बताया जा रहा है कि लखनऊ में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर मदद मांगी थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “प्रियंका गांधी द्वारा फोन पर सूचना मिलने के उपरांत लखनऊ में कोरोना के मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये एक टैंकर ऑक्सीजन की तत्काल व्यवस्था कर उसे लखनऊ के लिए रवाना कर दिया है।

Exit mobile version