कबड्डी खेलते-खेलते अचेत होकर गिरा छात्र…अस्पताल ले जाते वक्त मौत…पीएम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा

जांजगीर-चाम्पा। जिले में कबड्डी खेलते हुए एक छात्र की मौत हो गई…बताया जा रहा है कि झलमला गांव निवासी युवराज सिंह गोंड़ बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था… वह बनाहिल के ऋषभ प्राइवेट कॉलेज में कबड्डी खेल रहा था…खेलते-खेलते वह गिर गया…वहां मौजूद लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे..जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..वहीं छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है..पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी…

Exit mobile version