नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने 23 गायों को कुचला, 18 की मौत; हाईकोर्ट के आदेशों का असर नहीं

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 23 गायों को कुचल दिया। हादसा मस्तूरी-रायपुर नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां 18 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 मवेशी घायल हो गए। सोमवार सुबह सड़क पर खून से सने शव बिखरे मिले। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गौ-सेवकों को दी। गौ-सेवकों ने मौके पर पहुंचकर घायल गायों का इलाज करवाया और मृत पशुओं का हाईवे किनारे गड्ढा खोदकर अंतिम संस्कार किया। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर में इस तरह की यह दूसरी बड़ी घटना है। 14 जुलाई को भी तेज रफ्तार वाहन ने 22 गायों को कुचल दिया था, जिनमें 17 की मौत हुई थी। सालभर में जिले में सड़क हादसों में 100 से ज्यादा मवेशी जान गंवा चुके हैं।

हाईकोर्ट ने 15 जुलाई को सड़कों से मवेशियों को हटाने को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही। गौ-सेवकों ने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि सड़क पर मवेशी छोड़ने वालों के खिलाफ FIR के निर्देश दिए गए हैं। SSP रजनेश सिंह ने भी मवेशी मालिकों और वाहन चालकों दोनों पर कार्रवाई की बात कही है।

Exit mobile version