दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नवविवाहित दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुपेला थाना क्षेत्र के खुर्सीपार इलाके में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को कुचल दिया।
मृतकों की पहचान शिवकुमार कुर्रे (निवासी कोहका, वार्ड 13, भिलाई) और उनकी पत्नी मुस्कान कुर्रे के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों रात को अपने रिश्तेदार लव कुमार डाहरे के घर डिनर करने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे जब वे खुर्सीपार के क्रॉस ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिवकुमार और मुस्कान की शादी मात्र दो महीने पहले ही हुई थी। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल भेजा।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश देकर लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और आरोपी की तलाश की जा रही है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।