तेज रफ्तार कार ने महिला और 4 बच्चों को रौंदा

दिल्ली। राजस्थान के कोटा के अजय आहूजा नगर में 8 मई की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी एक महिला और पास में खेल रहे चार बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त महिला इंद्रा बाई (55) साइकिल की चेन ठीक कर रही थीं, जबकि उनके साथ उनके पोते-पोतियां और पड़ोस के बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान कार ने सभी को रौंदते हुए लगभग 10 फीट तक घसीट लिया।

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग बाहर आ गए और ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। हालांकि कुछ देर बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट आई है और चारों बच्चे भी घायल हुए हैं। यशिका नाम की बच्ची का हाथ और सिर बुरी तरह से घायल हुआ, जिसका पांच घंटे तक ऑपरेशन चला। विवान को हाथ, नाक और मुंह पर चोटें आई हैं, जबकि वैशाली का हाथ फ्रैक्चर हुआ है और पीठ में चोट है। अनिशा के हाथ-पैर में भी चोटें आई हैं।

घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चिराग जांगिड़ नाम के आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। यह पूरी घटना पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका फुटेज 10 मई को सामने आया।

Exit mobile version