तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी ठोकर, बुर्जुग समेत दो को आई गंभीर चोट

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मारी है…बताया जा रहा है कि….एक बाइक पर एक बुर्जुग समेत दो युवक सवार थे..हादसे में तीनों को गंभीर चोंटे आई है. जिसकी सूचना राहगीरों ने 112 को दी…सूचना के बावजूद 112 की टीम लेट से पहुंची…और वहां मौजूद लोगों ने निजी वाहन से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र सक्ती पहुंचाया…वहीं कार चालक चंद्रपुर से कोरबा की ओर जा रहा था…घायल लोग नहर में बहे बच्चें के रिश्तेदार हैं….मामला नगरदा थाना क्षेत्र का है.

Exit mobile version