बिलासपुर। जिले के मोपका इलाके में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 युवतियों समेत 1 दलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई एक किराए के मकान में की गई। जहां देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने मकान को चारों ओर से घेर कर छापा मारा और इस रैकेट का खुलासा किया।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। छापेमारी के दौरान पकड़ी गई युवतियों और दलाल से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधे पर कड़ा प्रहार हुआ है।