अमित बघेल पर 5 हजार का इनाम, हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल: पुलिस की लगातार रेड, कई राज्यों में दर्ज हैं FIR

रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। रायपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। बघेल पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, आपत्तिजनक टिप्पणी और समाज में वैमनस्य फैलाने के आरोप हैं।

पुलिस के मुताबिक, बघेल गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने परिचितों के घरों में छिप रहे हैं। रायपुर पुलिस ने सड्डू और टिकरापारा इलाके में उनके सहयोगियों के घरों पर छापेमारी भी की थी। वहीं, पुलिस ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के विरोध में कैविएट दाखिल किया है ताकि किसी भी तरह की राहत देने से पहले उनका पक्ष सुना जा सके।

दरअसल, 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ के बाद अमित बघेल ने अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल जी पर विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद अग्रवाल और सिंधी समाज ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किए। रायपुर, दुर्ग, धमतरी से लेकर इंदौर, ग्वालियर, नोएडा, प्रयागराज और महाराष्ट्र तक कई थानों में बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

बयान के बाद बिग बॉस फेम विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने भी बघेल की निंदा की। उन्होंने कहा, “किसी एक व्यक्ति की गलती पर पूरे समाज या देवी-देवता पर टिप्पणी करना गलत है।” अग्रवाल समाज ने बघेल से सार्वजनिक माफी की मांग की है और कहा कि अग्रसेन महाराज के योगदान को नकारना असहनीय है।

2022 में छत्तीसगढ़ महतारी की पहली प्रतिमा तेलीबांधा में लगाई गई थी, जिसके बाद प्रदेशभर में इसी स्वरूप में मूर्तियां स्थापित की गईं। अब उसी प्रतिमा विवाद ने प्रदेश की राजनीति और समाजिक माहौल दोनों को हिला दिया है।

Exit mobile version