पीएम जनमन योजना से जनजातीय अंचल में बदल रहा जीवन स्तर
रायपुर। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन योजना) ने धमतरी जिले की कमार एवं विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में विकास की गति को नई दिशा दी है।
दूरस्थ अंचलों में रहने वाले परिवारों तक बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से चल रही इस योजना ने स्थानीय समुदाय के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कार्यकाल के दो वर्षों में जिले में आधारभूत संरचना, आवास, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और आजीविका से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए हैं।
आवास निर्माण में तेजी
जिले में 1481 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 1046 आवास पूर्ण हो चुके हैं जबकि 435 आवास निर्माणाधीन हैं। प्रशासन ने शेष आवासों को अगले चार महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा है। सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराना योजना का प्रमुख उद्देश्य है, जिसका लाभ अब तेज़ी से ग्रामीणों तक पहुँच रहा है।
सड़क और आधारभूत ढांचे का विस्तार
पीएम जनमन के तहत 36 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है, जिन पर 1341.60 लाख रुपये स्वीकृत हैं। इन सड़कों के बनने से दूरस्थ क्षेत्रों का संपर्क मजबूत होगा और जनजातीय परिवारों को बाजार, अस्पताल और शासकीय सेवाओं तक आसान पहुँच मिलेगी। नगरी ब्लॉक के मसानडबरा में मॉडल आवास कॉलोनी का निर्माण भी तेज़ी से जारी है।
पेयजल और बिजली—100% उपलब्धि
जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में नल से पानी उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही प्रत्येक घर का विद्युतीकरण भी पूर्ण हो चुका है। इससे शिक्षा, आजीविका और सुरक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं।
बहुउद्देश्यीय केंद्र नए अवसरों का केंद्र
नगरी ब्लॉक के बोईरगांव में बना बहुउद्देश्यीय केंद्र शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और आजीविका प्रशिक्षण का नया हब बन रहा है। वहीं कुर्रीडीह में 50-सीटर छात्रावास निर्माणाधीन है, जो कमार बच्चों को सुरक्षित आवास और शिक्षा सुविधाएँ प्रदान करेगा।
133 बसाहटों में 100% त्वरित गतिविधियाँ पूर्ण
जिले की सभी 133 बसाहटों में त्वरित गतिविधियों की पूर्ण संतृप्ति दर्ज की गई है। इससे यह सुनिश्चित हुआ है कि कोई भी कमार परिवार योजना से वंचित न रह जाए।
पीएम जनमन योजना के माध्यम से विकास, सम्मान और आत्मनिर्भरता की किरण अब दूरस्थ जनजातीय अंचलों तक पहुँच रही है, जिससे समुदाय मुख्यधारा से तेजी से जुड़ रहा है और बेहतर जीवन की ओर आगे बढ़ रहा है।
