कबीरधाम में स्वास्थ्य सुविधाओं के नए युग की शुरुआत

रायपुर। कबीरधाम जिला आज विकास के नए अध्याय में प्रवेश कर चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के नए शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण स्थल पर शिला-स्थापना कर कबीरधाम को एक ऐतिहासिक सौगात दी।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जिले को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएँ, विशेषज्ञ डॉक्टर और आधुनिक उपचार सुविधाएँ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कवर्धा में पंचमुखी बूढ़ा महादेव रिवर फ्रंट निर्माण और रवेली में महाविद्यालय की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित मेडिकल कॉलेज की मांग आज पूरी हुई है, जिससे स्वास्थ्य ढांचे को नई मजबूती मिलेगी। पिछले दो वर्षों में जिले में सीटी स्कैन, क्रिटिकल केयर यूनिट और सोनोग्राफी जैसी सुविधाएँ शुरू की गई हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने और सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर चल रहे विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप सभी योजनाएँ समयबद्ध रूप से पूरी की जा रही हैं। किसानों के लिए 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी तथा तेंदूपत्ता के दाम बढ़ाने जैसे निर्णयों का उल्लेख करते हुए उन्होंने वनांचल और किसानों के हित के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताई।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नया मेडिकल कॉलेज 40 एकड़ भूमि पर विकसित होगा और 50 सीटों की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी पूरी है। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए जिला अस्पताल की क्षमता दोगुनी की गई है और कई नए सब-स्टेशन, सड़कों तथा सिंचाई परियोजनाओं पर तेज़ी से काम चल रहा है।

कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों को 7 करोड़ 78 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए। लखपति दीदी योजना के तहत 1,454 समूहों को 7 करोड़ 63 लाख रुपये और अन्य 97 समूहों को 14 लाख 55 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई।

मेडिकल कॉलेज के लिए 40 एकड़ भूमि आबंटित की गई है और 306 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति मिली है। इसके निर्माण से जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए युग की शुरुआत होगी।

Exit mobile version