छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सौभाग्य की बात, विकास के लिए नहीं होगी संसाधनों की कमी, केंद्र से मिलेगा सहयोग : सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली से राजधानी रायपुर लौट चुके हैं। दिल्ली दौरे को लेकर साय ने कहा कि कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति केंद्रीय गृहमंत्री,समेत केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की। शपथ ग्रहण के बाद पहला दिल्ली था सभी लोगों ने हम लोगों को आशीर्वाद दिया है शुभकामनाएं दी है। समृद्ध छत्तीसगढ़, खुशहाल छत्तीसगढ़, भय मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने मे पुरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

डबल इंजन की सरकार में केंद्र की भूमिका पर साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सौभाग्य की बात है अब छत्तीसगढ़ के विकास के लिए संसाधनों की कमी नहीं होगी भरपूर सहयोग केंद्र से मिलेगा। कल किसानों के खाते में 2 साल के बोनस को लेकर कहा कि कल भाजपा के संस्थापक छत्तीसगढ़ के निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस है।
जिसको हम लोग सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। मोदी की गारंटी में हम लोगों का वादा था,2 साल का बोनस छत्तीसगढ़ के करीब 12 लाख किसानों को देंगे।
कल पूरे प्रदेश के करीब 12 लाख किसानों को 2 साल का बोनस उनके अकाउंट में दिया जाएगा। नक्सलवाद की घटनाओं को लेकर साय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अवगत कराए हैं। गृहमंत्री ने आश्वस्त किया है कि मजबूती के साथ नक्सलवाद के साथ लड़ाई लड़ेंगे।

Exit mobile version