टल गया बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के 3 डिब्बे, मौके पर पहुंचे अधिकारी

कोलकाता। हावड़ा में नालपुर के पास एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। दरअसल यह सिकंदराबाद से शालीमार आ रही थी। ट्रेन संख्या 22850 सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन और दो डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर रेलवे के कर्मचारी पहुंच गए हैं। बता दें कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि हावड़ा रेलवे स्टेशन से करीब 20 किमी दूर यह हादसा हुआ है।

रेलवे के मुताबिक किसी को इस घटना में बहुत ज्यादा नुकसान देखने को नहीं मिला है। केवल एक से दो यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक कुल 3 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैं। दरअसल जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त डाउन ट्रेन सिकंदराबाद शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन धीमी गति पर थी। इस कारण बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। बता दें कि 3 डिब्बों में एक पार्सल वैन और 2 यात्री डिब्बे शामिल हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पंजाब में बड़ा ट्रेन हादसा देखने को मिला था। यहां फतेहगढ़ जिले में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मेल के एक डिब्बे में धमाका हो गया, जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे। बता दें कि यह ट्रेन अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी संख्या 13006 के एक समान्य श्रेणी के डिब्बे में धमाका हुआ। राजकीय रेलवे पुलिस ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि घटना शनिवार की रात करीब 10.30 बजे की है। ट्रेन के डिब्बे में पटाखों से भरी एक प्लास्टिक की बाल्टी में धमका हुआ था।

Exit mobile version