बड़ा हादसा टला… लिफ्ट खराब होने से 45 मिनट तक फंसे रहे आईएएस कोचिंग के स्टूडेंट्स

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमती नगर के हुसैडिया चौराहे पर एक प्रतिष्ठित आईएएस कोचिंग में दो स्टूडेंट्स लिफ्ट में फंस गए. काफी देर तक दोनों फंसे रहे, मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन किसी तक आवाज नहीं पहुंची. इसके बाद लिफ्ट में फंसी छात्रा ने अपने पति को कॉल कर जानकारी दी. फिर सूचना पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों निकलवाया.

दरअसल, जब कोचिंग रात 8 बजे छूटी, तो दो छात्र जिसमें शोभा सिंह और निलेश अवस्थी क्लास खत्म होने के बाद लिफ्ट से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे. इसी दौरान तेज आवाज सुनाई पड़ी और फिर लिफ्ट बीच में ही रुक गई. लिफ्ट रुकने के बाद दोनों स्टूडेंट्स ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन लिफ्ट फ्लोर के बीच में होने के कारण और गेट बंद होने की वजह से आवाज कोई नहीं सुन सका.

तकरीबन 45 मिनट तक दोनों छात्र लिफ्ट में ही फंसे रहे. वहीं छात्रा शोभा सिंह ने अपने पति पवन सिंह को लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी. इसके बाद पवन सिंह मौके पर पहुंचे और कोचिंग मैनेजमेंट को जानकारी दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

Exit mobile version