बड़ा हादसा बचा: ट्रेन में सवार होने के लिए मची भगदड़

,

झांसी। सोमवार देर रात झांसी-प्रयागराज रिंग रेल में सवार होने के लिए प्लेटफार्म पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। कुछ चलती ट्रेन में सवार होने की होड़ में ट्रेन से गिर गए, तो कुछ प्लेटफार्म पर गिर गए। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सोमवार देर रात प्रयागराज-झांसी रिंग रेल रात उरई की तरफ से चलकर झांसी आयी थी। यात्रियों को उतारने के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नम्बर-8 पर ले जाया रहा था। इसी बीच प्लेटफार्म नम्बर-1 पर ट्रेन आता देखकर यात्री भ्रमित हो गए और उसे प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेन समझकर जल्द सीट पाने की होड़ में वह चलती ट्रेन में सवार होने लगे। जिससे भगदड़ मच गयी, कोई यात्री प्लेटफर्म पर गिर पड़ा, तो कोई चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में पटरी पर गिर गया। यह देखकर खलबली मच गयी। एक दूसरे को बचाने की जद्दोजहद यात्री खुद करते नजर आए। यह देख ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी रोककर यात्रियों को समझाकर उनको ट्रेन में सवार कराया।

Exit mobile version