Chhattisgarh कर्मचारी फाउंडेशन ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों ने लिया हिस्सा
Khabar36 Media
रवि तिवारी@गरियाबंद। (Chhattisgarh) जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आज गाँधी मैदान में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले एक दिवसीय हड़ताल में हिस्सा लिया। (Chhattisgarh) हड़ताल में जिले के अधिकारी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने एक जुट होकर मांगे पूरी नही होने तक लड़ाई लड़ने पर सहमति जताई।
(Chhattisgarh) आंदोलनरत अधिकारी कर्मचारियों ने कहा कि वे अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है। वे सरकार से भीख नही बल्कि अपना हक मांग रहे है। उनकी मांगे जायज है और जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नही करेगी वे तब तक इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे।