सड़क पार करता दिखा शेरों का झुंड, थम गए वाहनों के पहिए…..

अमरेली

एक बार फिर शेरों का झुंड रोड पार करते हुए नजर आया है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अमरेली में 12 शेर कतार बनाकर रोड क्रॉस करते दिखे. शेरों को देखकर वाहनों के पहिए थम गए. कुछ लोग कार के अंदर से वीडियो बनाने लगे. मामला गुजरात के अमरेली का है.

जानकारी के अनुसार, अमरेली के धारी से विसावदर रोड पर एक साथ 12 शेर नजर आए. शेरों का झुंड सड़क पार करते हुए मोबाइल कैमरे में कैद हुआ है. अभी पांच दिन पहले ही धारी के छतड़िया के पास 14 शेरों का झुंड देखा गया था. इसके साथ ही रात में विसावदर रोड पर 12 शेरों का समूह देखा गया.धारीगीर पूर्व और राजस्व क्षेत्र बड़ी संख्या में शेरों का इलाका हैं. राजस्व क्षेत्र में शिकार की तलाश में एक दर्जन शेर एक साथ नजर आए. इन शेरों का वीडियो वाहन चालक ने मोबाइल से बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अमरेली जिले में शेरों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

बता दें कि अमरेली जिले में इससे पहले भी एक पेट्रोल पंप पर 5 शेरों का झुंड अचानक पहुंच गया था. शेरों के झुंड का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. शेरों के झुंड के दिखने के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया था. इस मामले का वीडियो सामने आया था.

Exit mobile version