NH 130 को पार करते हुए हाथियों का दल कैमरे में कैद, सड़क के दोनों तरफ लगा लंबा जाम

कोरबा। कोरबा अंबिकापुर NH 130 को पार करते हुए हाथियों के दल का एक वीडियो सामने आया है।करीब 30 हाथी ने दोपहर के वक्त हाईवे पार किया. सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. कटघोरा वन मंडल के के नई रेंज के पहला गांव के समीप हाथियों के दल को देखा गया।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Video-2022-03-05-at-15.39.30.mp4
Exit mobile version