रायगढ़। जिले के खरसिया वन परिक्षेत्र में पिछले तीन दिनों से 49 हाथियों का दल शाम ढलते ही उत्पात मचा रहे हैं…हाथियों का दल खेतों में पहुंचकर किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा हैं…वन विभाग के द्धारा हाथियों की निगरानी की जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि हाथियों का दल छाल रेंज से मांड नदी पार कर खरसिया वन परिक्षेत्र में पहुंचा था। शुक्रवार को करीब 40 हाथियों का दल दिनभर कपरमार, कुरु और जोबी के जंगलों में रहा। शाम होते ही वे कपरमार गांव के पास खेतों में आ गए। बताया जा रहा है कि, इसमें 5 नर, 22 मादा और 13 शावक हैं। वे रात में खेतों में उतरकर धान की फसल खाने के साथ ही पैरों से रौंद रहे हैं। इसके अलावा 9 हाथियों का एक और दल खरसिया के जंगल में विचरण कर रहा है। कभी-कभी दोनों दल एक ही झुंड में शामिल हो जा रहे हैं।