जगदलपुर। जगदलपुर में आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सिटी ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री केदार कश्यप समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह करीब 11 बजे से निर्धारित है, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहेंगे।
समाज के सदस्य मंगतू कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
तब से हर साल 15 नवंबर को देशभर में इस दिवस पर विविध सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जगदलपुर में भी आज समाज के हजारों लोग एकत्र होकर इस परंपरा को और मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम के तहत शहर में भव्य बाइक रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें युवाओं और समाज के सदस्यों का उत्साह देखने को मिलेगा। रैली विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी, जिसके कारण शहर में हलचल और उत्सव का माहौल रहेगा।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मुख्यमंत्री और मंत्रियों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। रैली मार्गों पर चौक-चौराहों पर अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।
कार्यक्रम स्थल सिटी ग्राउंड में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण और आपात स्थिति के लिए विशेष टीमें तैयार की गई हैं।
जनजाति गौरव दिवस का यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक पहचान को मजबूत बनाएगा, बल्कि बिरसा मुंडा के संघर्ष और आदिवासी समाज की गौरवशाली विरासत को पुनः स्मरण कराएगा।
