रायपुर महिला थाना पहुंची युवती ने काउंसिलिंग के बाद लगाई आग, हडकंप

रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला थाना परिसर के बाहर मंगलवार को सनसनीखेज घटना हुई। यहां एक महिला ने खुद पर आग डाल ली। अचानक लपटों से घिरी महिला चीखते हुए दौड़ने लगी तो मौके पर मौजूद परिजनों और राहगीरों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल महिला गंभीर हालत में भर्ती है।

महिला थाना परिसर में मचा हड़कंप

यह घटना नलघर चौक स्थित महिला थाना परिसर में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला अचानक खुद को आग लगाकर दौड़ने लगी। आसपास खड़े लोगों ने तुरंत कपड़े और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। उसे तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और थाना परिसर की स्थिति का जायजा लिया।

थाना प्रांगण में झुलसे कपड़े अब भी मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि महिला किस वजह से थाने आई थी और उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी फिलहाल पूरे मामले को संवेदनशील मानते हुए बयान दर्ज कर रहे हैं।

Exit mobile version