रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का झांसा देकर ओडिशा के एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने कारोबारी को कम समय में ज्यादा रिटर्न का लालच दिया और होटल व ऑफिस में मुलाकात कर कैश में रकम लेकर फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी ने यह रकम अपने साले से उधार लेकर आरोपियों को दी थी। मामले में देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित नेमीचंद जैन ओडिशा के कालाहांडी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि नवंबर 2025 में उनके मोबाइल पर एक टेलीग्राम ग्रुप का लिंक आया था। ग्रुप में टाटा कंसलटेंसी के नाम पर शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने पर 10 दिन में 30 हजार रुपए मुनाफे का दावा किया गया था। शुरुआत में नेमीचंद ने थोड़ी रकम निवेश की, जिसके बदले उन्हें 30 हजार रुपए का मुनाफा भी दिया गया। इससे उनका भरोसा बढ़ गया।
इसके बाद आरोपियों ने दो करोड़ रुपए निवेश करने पर 40 लाख रुपए मुनाफे का लालच दिया। ऑनलाइन फ्रॉड के डर से नेमीचंद ने कैश में पैसे देने की बात कही। ठगों ने उन्हें रायपुर के होटल सिमरन में बुलाया, जहां निवेश की पूरी स्कीम समझाई गई। रकम की व्यवस्था के लिए नेमीचंद ने अपने साले राजकिशोर अग्रवाल, निवासी शंकर नगर रायपुर, से 2 करोड़ रुपए लिए।
इसके बाद ठगों ने दोनों को लालगंगा मिडास, फाफाडीह स्थित एक ऑफिस में बुलाया, जहां 2 करोड़ रुपए नकद ले लिए गए। कुछ दिन बाद जब नेमीचंद ने मुनाफे की रकम मांगी तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में मोबाइल नंबर बंद कर फरार हो गए।
पीड़ित के अनुसार इस ठगी में अजीत पात्रा, सुमित नंदा, विकास साहू, अजय त्रिपाठी और अर्चना अग्रवाल शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
