रायपुर। खमतराई इलाके में रविवार दोपहर प्रिंटिंग इंक के एक बड़े गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और धुएं का काला गुबार आसमान में उठने लगा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि हादसे के समय रविवार होने की वजह से गोदाम में कोई स्टाफ मौजूद नहीं था।
जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 3:15 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने गोदाम से धुआं उठते देखा तो तुरंत पुलिस और दमकल को सूचना दी। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि गोदाम में प्रिंटिंग इंक के साथ-साथ थिनर और अन्य केमिकल जैसे ज्वलनशील पदार्थ भी बड़ी मात्रा में रखे थे। यही वजह रही कि आग तेजी से फैल गई और लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं।
दमकल की दो गाड़ियों ने फोम का इस्तेमाल कर आग को बुझाया। हालांकि इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के सही कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्राथमिक आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है। फिलहाल खमतराई पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पहली बार नहीं है जब गोदामों में ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग की घटना सामने आई हो। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के गोदामों में सुरक्षा मानकों का पालन बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में बड़े हादसों को टाला जा सके।