सैंडविच के पैसे नहीं देने पर दो पक्षों में मारपीट, ठेला पलटाया, जमकर की तोड़फोड़

भिलाई। दुर्ग जिले के नेहरू नगर इलाके में सैंडविच के पैसे नहीं देने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। मामूली बात ने देखते ही देखते गाली-गलौज, मारपीट और तोड़फोड़ का रूप ले लिया।

घटना नेहरू नगर स्थित मेड बेकर्स के सामने की है, जहां सड़क किनारे सैंडविच-बर्गर का ठेला लगाने वाले दुकानदार और ग्राहकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं, जबकि एक युवक लहूलुहान हो गया। आरोप है कि ठेला भी पलट दिया गया।

पीड़ित दुकानदार शिवशंकर कुर्रे, निवासी करमतारा गांव बेमेतरा, ने पुलिस को बताया कि वह नेहरू नगर में किराए के मकान में रहकर ठेला लगाता है। 16 दिसंबर की रात करीब 9 बजे मॉडल टाउन उडिया बस्ती निवासी उदय क्षत्री और हेमंत क्षत्री उसके ठेले पर आए। उदय ने सैंडविच की कीमत पूछी, जिस पर 40 रुपए प्रति प्लेट बताया गया। सैंडविच खाने के बाद जब पैसे मांगे गए तो उदय ने “कल दूंगा” कहकर टाल दिया। उधार देने से मना करने पर दोनों युवक नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगे।

विरोध करने पर दोनों ने हाथ-मुक्कों और पत्थरों से मारपीट की, जिससे शिवशंकर के सिर पर चोट आई। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके भाई बृजमोहन कुर्रे पर भी हमला किया गया। आरोप है कि उदय ने अपने साथियों को बुला लिया, जिन्होंने डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और ठेले में तोड़फोड़ कर करीब 25 हजार रुपए का नुकसान किया।

वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ठेला पलटते और सड़क पर उत्पात मचाते युवक नजर आ रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने मेडिकल जांच कराई है और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version