बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोबाइल चलाने से मना करने पर 14 वर्षीय छात्रा ने सोमवार देर रात आत्महत्या कर ली। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, राजकिशोर नगर स्थित ब्रम्हाकुमारी आश्रम के पीछे रहने वाले अरुण कठौते की बेटी अदिति कठौते (कक्षा 9वीं) रात करीब 1.30 बजे तक मोबाइल पर बात कर रही थी। बड़ी बहन चेतना ने उसे मना किया तो अदिति नाराज होकर घर से भाग गई और अरपा नदी के छठघाट पहुंचकर छलांग लगा दी।
चेतना और पिता अरुण उसके पीछे दौड़े और रोकने की कोशिश की, लेकिन अदिति नहीं रुकी। परिवार की आंखों के सामने उसने नदी में कूदकर जान दे दी। बहन ने शोर मचाकर मदद मांगी, जिससे मौके पर लोग जुट गए। दो युवकों ने बचाने की कोशिश भी की, मगर नदी की गहराई के कारण वे नाकाम रहे। रात में अंधेरा होने से रेस्क्यू नहीं हो सका।
मामले की सूचना मिलने पर सरकंडा थाना प्रभारी प्रदीप आर्या और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सुबह एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो घंटे की तलाश के बाद छात्रा का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
