सरकारी कॉलेज के टॉयलेट में मिला सांपों का कुनबा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

देश में सरकारी स्कूल-कॉलेज का हाल क्या है, स्थिति किसी से भी छुपी नहीं है। यही कारण है लोगों को मजबूरन अच्छी शिक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना पड़ता है। ऐसी ही स्थिति दर्शाते हुए अब एक खबर सामने आ रही है, जहां एक सरकारी कॉलेज की वुमेन टॉयलेट में दर्जनों सांप रेंगते दिखाई दिए। वीडियो देख आप भी सिहर उठेंगे। मामला तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में चेय्यार अन्ना सरकारी कॉलेज का है, यहां वुमेन टॉयलेट में दर्जनों सांप देखे गए। इस घटना ने कॉलेज के भीतर साफ-सफाई और सुरक्षा की खराब स्थिति को आम जनता के सामने उजागर कर दिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल है, वीडियो में देखा जा रहा है कि यहां के टॉयलेट में दर्जनों सांप रेंग रहे हैं। इसे मुद्दे को लेकर सिंगर व म्यूजिक कंपोजर जी.वी. प्रकाश कुमार ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने जिम्मेदार लोगों की आलोचना की है।

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ने किया पोस्ट

वीडियो में टॉयलेट सीट के अंदर करीबन एक दर्जन सांप रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि किसी छात्र को सांपों से कोई नुकसान पहुंचने की जानकारी नहीं है। इस बारे में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर जी.वी. प्रकाश कुमार ने अपने ऑफिशिलयल अकाउंट एक्स पर इस बारे में पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "महिला शिक्षा' उन लोगों को बुलाएं जो अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करते…!!"

Exit mobile version