रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक ईश्वर साहू और विधायक इंद्र कुमार साहू भी उपस्थित थे। साहू समाज की ओर से नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू, गिरजा साहू, नारद साहू, नन्द लाल साहू और चंद्रभूषण साहू समेत अन्य राज्य और जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में समाज के हितों, विकास योजनाओं और सामुदायिक कल्याण संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री साय ने समाज के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार सभी वर्गों और समुदायों के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने साहू समाज के सदस्यों को निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन देने का आश्वासन भी दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार की संवेदनशील और सहयोगी नीतियों के कारण समाज के विकास और उत्थान में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।
