रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, पेंशनबाड़ा रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर कौशल विकास मंत्री खुशवंत साहेब भी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित गुरु पर्व कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण प्रदान किया।
प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि इस अवसर पर राजधानी के विभिन्न छात्रावासों कालाबाड़ी कन्या छात्रावास, शंकर नगर कन्या छात्रावास, आमापारा छात्रावास, डी.डी.यू. छात्रावास, कबीर छात्रावास, प्रयास छात्रावास, देवपुरी छात्रावास सहित कई छात्रावासों के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सहभागिता करेंगे। यह आयोजन छात्रों में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रतिनिधिमंडल के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जी के आदर्श सत्य, समानता, अहिंसा और मानव-सेवा हमारे समाज को समरसता की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम युवाओं के चरित्र निर्माण, नेतृत्व विकास और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार के सामूहिक आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह कार्यक्रम छात्रों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रेरित करेगा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में छात्रावास के पदाधिकारी, शिक्षकगण और अन्य सदस्य शामिल रहे।
