बिलासपुर। बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में CRPF जवान मनीष कुमार आदिले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त उदय पाल गंभीर रूप से घायल हुआ और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार आदिले छुट्टी पर घर आए थे। बुधवार को उन्होंने गुरु घासीदास जयंती का समारोह मनाया और गुरुवार तड़के बाइक से बिलासपुर लौट रहे थे। हादसा लालखदान ओवर ब्रिज के पास हुआ, जब पीछे से आ रहे वाहन ने बाइक को टक्कर मारी। टक्कर के बाद दोनों बाइक से गिर गए, जिससे मनीष के सिर में गंभीर चोटें आईं।
मनीष की पोस्टिंग श्रीनगर में थी, जबकि उनका परिवार बिलासपुर में रहता है। परिजन ने पोस्टमार्टम के बाद शव को गृहग्राम ले जाकर अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है। राहगीरों ने सूचना देने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। यह हादसा इलाके में शोक और चिंता का कारण बना है।
